V.S Awasthi

Add To collaction

हमारा प्यारा भारत देश





हमारा प्यारा भारत देश
******************
आज मैं प्यारे भारत की एक गौरव गाथा गाता हूं
अमर शहीद बलिदानियों की तुमको कथा सुनाता हूं
भारत मां की आजादी में जिन वीरों ने बलिदान दिया
राजगुरु, सुखदेव,भगत ने फांसी का फंदा चूम लिया

सबसे पहले मंगल पाण्डेय ने आजादी का बिगुल बजाया था
सेना की नौकरी छोड़ दिया अंग्रेजों को ललकारा था
खुदी राम के मन में भी बचपन से ही विद्रोह भरा
अपनी शुरु जवानी में अंग्रेजों के जज को मारा दिया

चन्द्र शेखर आजाद ने भी अंग्रेजों को ललकारा था
जबतक तन में सांस रही अंग्रेजों को छुप छुप मारा था
आजाद नाम को सार्थक कर अन्तिम पल तक आजाद रहा
अंग्रेज़ों के हांथ में ना आया जीवन भर आबाद रहा

सुभाष चंद्र बोस की भी अपनी एक अजब कहानी है
जीवन भर युद्ध किया पर मृत्यु भी एक बेइमानी है
लक्ष्मी बाई क्या कहना उसने लड़ने की ठानी थी
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थीआज मैं प्यारे भारत की एक गौरव गाथा गाता हूं
अमर शहीद बलिदानियों की तुमको कथा सुनाता हूं
भारत मां की आजादी में जिन वीरों ने बलिदान दिया
राजगुरु, सुखदेव,भगत ने फांसी का फंदा चूम लिया

सबसे पहले मंगल पाण्डेय ने आजादी का बिगुल बजाया था
सेना की नौकरी छोड़ दिया अंग्रेजों को ललकारा था
खुदी राम के मन में भी बचपन से ही विद्रोह भरा
अपनी शुरु जवानी में अंग्रेजों के जज को मारा दिया

चन्द्र शेखर आजाद ने भी अंग्रेजों को ललकारा था
जबतक तन में सांस रही अंग्रेजों को छुप छुप मारा था
आजाद नाम को सार्थक कर अन्तिम पल तक आजाद रहा
अंग्रेज़ों के हांथ में ना आया जीवन भर आबाद रहा

सुभाष चंद्र बोस की भी अपनी एक अजब कहानी है
जीवन भर युद्ध किया पर मृत्यु भी एक बेइमानी है
लक्ष्मी बाई क्या कहना उसने लड़ने की ठानी थी
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

   20
11 Comments

Supriya Pathak

18-Sep-2022 12:03 AM

Bahut khoob 💐👍

Reply

Achha likha h to

Reply

Suryansh

16-Sep-2022 08:54 PM

बहुत ही उम्दा और सशक्त रचना

Reply